अंग्रेजी में मूक पत्र (Silent Letters In English)
अं ग्रेजी शब्दों के शुरू, बीच या अंत में कई अक्षर ऐसे होते हैं जिनको उच्चारित नहीं किया जाता। इसका कोई निश्चित नियम नहीं है, फिर भी सुविधा हेतु कुछ उदाहरण प्रस्तुत हैं :

Silent B (अनुच्चरित B) : यदि शब्द का आखिरी अक्षर b हो तथा इसके ठीक पूर्व m आया हो तो b मूक रहता है,
जैसे : Lamb (लैम)— Bomb (बॉम)
इसी प्रकार t से पूर्व आया b भी शब्द में मूक रहता है,
जैसे : Doubt (डाउट)— Debt (डेट)
Silent C (अनुच्चरित C) :
यदि C के ठीक पहले s आया हो तो c अधिकतर मूक रहता है,
जैसे : Science (साइंस)— Scent (सेंट)
अनुच्चरित E : Silent E
E के तत्काल बाद ar आए तो e मूक रहता है, जैसे : Earnest (अर्नेस्ट)— Earn (अर्न)— Earthly (अर्थली)
इसी प्रकार शब्दों के अंत में आनेवाला e भी अधिकतर मूक रहता है, जैसे : Concede (कंसीड)— Exercise (एक्सरसाइज)—Inaccurate (इनऐक्युरेट)
अनुच्चरित G : Silent G
शब्द का प्रारंभिक अक्षर G से शुरू हो तथा उसके तुरंत बाद n लगा हो तो केवल n का उच्चारण होता है— G मूक रहता है,
जैसे : Gnash (नैश)— Gnat (नैट)
इसी प्रकार शब्दों के बीच या अंत में आए g के तत्काल बाद यदि n हो तो g अनुच्चरित रहता है,
जैसे : Design (डिजायन)— Consignment (कंसाइनमेंट)
इसी तरह जब gh से पूर्व कोई स्वर आया हो तो gh दोनों मूक बने रहते हैं,
जैसे : Eight (एट)— Caught (कॉट)— Right (राइट)
अनुच्चरित H : Silent H
H से शुरू होनेवाले कुछ शब्दों में h मूक रहता है, जैसे : Honest (ऑनेस्ट)— Honourable (ऑनरेबल)— Hour (ऑवर)
अनुच्चरित K : Silent K
यदि K शब्द के शुरू में हो तथा उसके बाद n आए तो k मूक रहता है, जैसे : Knife (नाइफ )— Knock (नॉक)— Know (नो)
अनुच्चरित L : Silent L
यदि l के पूर्व a या ou आए हों तथा उनके बाद d, f, k या m आए तो l मूक रहेगा,
जैसे : Could (कुड)— Half (हाफ)— Walk (वॉक)— Balm (बाम)
अनुच्चरित N : Silent N
यदि शब्द का अंतिम अक्षर n हो तथा उसकपूर्व m आया हो तो n मूक रहेगा,
जैसे : Column (कॉलम)— Condemn (कंडेम)— Autumn (ऑटम)
अनुच्चरित P : Silent P
यदि किसी शब्द में p आया हो तथा उसके फौरन बाद t हो तो p मूक रहेगा ।
जैसे : Contempt (कंटेम्ट)— Receipt (रिसीट)
यदि शब्द का प्रथम अक्षर P हो तथा इसके तुरंत बाद s आया हो तो p का उच्चारण नहीं होगा,
जैसे : Pseudo (स्यूडो)— Psychology (साइकोलॉजी)
इसी प्रकार P के तुरंत बाद n या t हो तो भी p मूक रहेगा,
जैसे : Pneumonia (निमोनिया)— Ptomaine (टोमेन)
अनुच्चरित T : Silent T
किसी शब्द में t के ठीक पहले f या s लगा हो तो t अनुच्चरित रहता है,
जैसे : Whistle (व्हिसल)— Castle (कैसल)— Listen (लिसन)
अनुच्चरित W : Silent W
यदि शब्द का पहला अक्षर W हो तथा इसके तुरंत बाद r आए तो w का उच्चारण नहीं किया जाता, जैसे : Wrist (रिस्ट)— Wrapper (रैपर)— Write (राइट)
अक्षर मूक रहने के कुछ नियम ऊपर दिए गए हैं। इसके अलावा भी कई अन्य नियम हैं, जो मूकता निर्धारित करते हैं। इसी तरह इनके अपवाद भी कई मिल जाते हैं।
Keywords
silent letters in english
silent letters rules
silent letters in hindi
silent letters in english words
silent letters in words
silent letters in english words list pdf
silent letters a to z
silent letters and examples
the silent letters in english pdf
the silent letters rule